संदेश

पौराणिक कथाएँ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अंगुलिमाल

     अंगुलिमाल अंगुलिमाल और बुद्ध की कहानी शायद आपने पढ़ी होगी और आप यह भी जानते होंगे कि अंगुलिमाल का नाम , अंगुलिमाल क्यों पड़ा ? लेकिन क्या आप यह जानते है कि   अंगुलिमाल का वास्तविक नाम क्या था ? उसके माता – पिता कौन थें ? अंगुलिमाल का जन्म श्रावस्ती के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था | उसके पिता का नाम भार्गव और माँ का नाम मंतानी था | अंगुलिमाल के पिता लोगो द्वारा देखे गए सपनों के आधार पर भविष्यवाणी किया करते थे और वे कौशल के सम्राट प्रसेनजित के दरबार में एक सलाहकार थे | अंगुलिमाल के जन्म से पूर्व उसकी माँ मंतानी ने स्वप्न में देखा कि आसमान में बिजलियां कड़कते हुए आपस में तलवारों की तरह टकरा रही हैं | जब बिजलियों की कड़कड़ाहट खत्म हुई , तब आसमान के सारे ग्रह – नक्षत्र अदृश्य हो गए और आसमान में सिर्फ लाल लहरें उठ रही थीं | मंतानी के विचित्र सवप्न के आधार पर भार्गव ने यह जान लिया कि उनकी आने वाली संतान के हाथों बहुत रक्तपात होगा | जब मंतानी ने पुत्र को जन्म दिया तब भार्गव ने उसका नाम रखा – अहिंसक | क्योंकि भार्गव अपने पुत्र का भविष्य बदलना चाहते थे | उन्होंने सोचा कि अह